मीका 6:11 - सरल हिन्दी बाइबल11 क्या मैं किसी को गलत वजन की थैली के साथ, उसे उसके गलत मापों से छुटकारा दूं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 क्या मैं उन ऐसे बुरे लोगों को नजर अंदाज कर दूँ जो अब भी खोटे बाँट और खोटी तराजू लोगों को ठगने के काम में लाते हैं? क्या मैं उन ऐसे बुरे लोगों को नजर अंदाज कर दूँ, जो अब भी ऐसी गलत बोरियाँ रखते हैं? जिनके भार से गलत तौल दी जाती है? अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 क्या मैं कपट का तराजू और घटबढ़ के बटखरों की थैली ले कर पवित्र ठहर सकता हूं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 क्या मैं खोटी तराजू रखनेवाले को, अपनी थैली में खोटे बाट रखनेवालों को बिना दण्ड दिए छोड़ दूंगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 क्या मैं कपट का तराजू और घटबढ़ के बटखरों की थैली लेकर पवित्र ठहर सकता हूँ? अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 क्या मैं कपट का तराजू और घटबढ़ के बटखरों की थैली लेकर पवित्र ठहर सकता हूँ? अध्याय देखें |