रचयिता परमेश्वर ही हैं, जिनकी शिक्षा हमें पशु पक्षियों से अधिक विद्वत्ता देती है, तथा हमें आकाश के पक्षियों से अधिक बुद्धिमान बना देती है.’
नीतिवचन 1:17 - सरल हिन्दी बाइबल यदि किसी पक्षी के देखते-देखते उसके लिए जाल बिछाया जाए, तो यह निरर्थक होता है! पवित्र बाइबल कितना व्यर्थ है, जाल का फैलाना जबकि सभी पक्षी तुझे पूरी तरह देखते हैं। Hindi Holy Bible क्योंकि पक्षी के देखते हुए जाल फैलाना व्यर्थ होता है; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब पक्षी देख रहा हो तब जाल बिछाने से क्या लाभ? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि पक्षी के देखते हुए जाल फैलाना व्यर्थ होता है; नवीन हिंदी बाइबल जब पक्षी देख रहा हो, तब जाल फैलाना व्यर्थ होता है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि पक्षी के देखते हुए जाल फैलाना व्यर्थ होता है; |
रचयिता परमेश्वर ही हैं, जिनकी शिक्षा हमें पशु पक्षियों से अधिक विद्वत्ता देती है, तथा हमें आकाश के पक्षियों से अधिक बुद्धिमान बना देती है.’
क्योंकि उनके पैर बुराई की दिशा में ही दौड़ते हैं, हत्या के लिए तो वे फुर्तीले हो जाते हैं.
किंतु ये व्यक्ति ऐसे हैं, जो अपने लिए ही घात लगाए बैठे हैं; वे अपने ही प्राण लेने की प्रतीक्षा में हैं.
तब बाण उसके कलेजे को बेधता हुआ निकल जाता है, जैसे पक्षी जाल में जा उलझा हो. उसे तो यह बोध ही नहीं होता, कि यह उसके प्राण लेने के लिए किया जा रहा है.
बैल अपने स्वामी को जानता है, और गधा अपने स्वामी की चरनी को, किंतु इस्राएल, मेरी प्रजा को इसकी समझ नहीं.”
आकाश में उड़ता हुआ सारस अपनी ऋतु को पहचानता है, यही सत्य है कपोत, अबाबील तथा सारिका के विषय में ये सभी अपने आने के समय का ध्यान रखते हैं. किंतु मेरे अपने लोगों को मुझ याहवेह के नियमों का ज्ञान ही नहीं है.