ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 40:7 - सरल हिन्दी बाइबल

मिलनवाले तंबू और वेदी के बीच हौद में पानी भरकर रखना.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

चिलमची को वेदी और मिलापवाले तम्बू के बीच मे रखो। चिलमची में पानी भरो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और मिलाप वाले तम्बू और वेदी के बीच हौदी को रखके उस में जल भरना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तब मिलन-शिविर और वेदी के मध्‍य कण्‍डाल को रखकर उसमें जल भरना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और मिलापवाले तम्बू और वेदी के बीच हौदी को रख के उसमें जल भरना।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

फिर तू मिलापवाले तंबू और वेदी के बीच हौदी को रखना और उसमें जल भर देना।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और मिलापवाले तम्बू और वेदी के बीच हौदी को रखकर उसमें जल भरना।

अध्याय देखें



निर्गमन 40:7
11 क्रॉस रेफरेंस  

मैं अपने हाथ धोकर निर्दोषता प्रमाणित करूंगा और याहवेह, मैं आपकी वेदी की परिक्रमा करूंगा,


इसकी हौदी और पाये दोनों कांसे के बनाए. इसे उन स्त्रियों के दर्पणों से बनाया, जो मिलनवाले तंबू के द्वार पर सेवा करती थीं.


“और पवित्र स्थान के प्रवेश द्वार पर, अर्थात् मिलनवाले तंबू के सामने, होमबलि की वेदी को रखना.


तुम इसके चारों तरफ आंगन बनाना और आंगन के द्वार पर पर्दा लगाना.


“उस दिन दावीद के घराने और येरूशलेम निवासियों को उनके पाप और अशुद्धता से शुद्ध करने के लिये एक झरना फूटेगा.


तो उन्होंने हमें उद्धार प्रदान किया—उन कामों के आधार पर नहीं जो हमने धार्मिकता में किए हैं परंतु अपनी ही कृपा के अनुसार नए जन्म के स्‍नान तथा पवित्र आत्मा के नवीकरण की निष्पत्ति में


हम अपने अशुद्ध विवेक से शुद्ध होने के लिए अपने हृदय को सींच कर, निर्मल जल से अपने शरीर को शुद्ध कर, विश्वास के पूरे आश्वासन के साथ, निष्कपट हृदय से परमेश्वर की उपस्थिति में प्रवेश करें.


किंतु यदि हम ज्योति में चलते हैं, जैसे वह स्वयं ज्योति में हैं, तो हमारी संगति आपसी है और उनके पुत्र मसीह येशु का लहू हमें सभी पापों से शुद्ध कर देता है.