Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 40:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

7 और मिलापवाले तम्बू और वेदी के बीच हौदी को रखकर उसमें जल भरना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 चिलमची को वेदी और मिलापवाले तम्बू के बीच मे रखो। चिलमची में पानी भरो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 और मिलाप वाले तम्बू और वेदी के बीच हौदी को रखके उस में जल भरना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 तब मिलन-शिविर और वेदी के मध्‍य कण्‍डाल को रखकर उसमें जल भरना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 और मिलापवाले तम्बू और वेदी के बीच हौदी को रख के उसमें जल भरना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 फिर तू मिलापवाले तंबू और वेदी के बीच हौदी को रखना और उसमें जल भर देना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 40:7
11 क्रॉस रेफरेंस  

मैं अपने हाथों को निर्दोषता के जल से धोऊँगा, तब हे यहोवा मैं तेरी वेदी की प्रदक्षिणा करूँगा, (भज. 73:13)


उसने हौदी और उसका पाया दोनों पीतल के बनाए, यह मिलापवाले तम्बू के द्वार पर सेवा करनेवाली महिलाओं के पीतल के दर्पणों के लिये बनाए गए।


और मिलापवाले तम्बू के निवास के द्वार के सामने होमवेदी को रखना।


और चारों ओर के आँगन की कनात को खड़ा करना, और उस आँगन के द्वार पर पर्दे को लटका देना।


“उसी दिन दाऊद के घराने और यरूशलेम के निवासियों के लिये पाप और मलिनता धोने के निमित्त एक बहता हुआ सोता फूटेगा।


तो उसने हमारा उद्धार किया और यह धार्मिक कामों के कारण नहीं, जो हमने आप किए, पर अपनी दया के अनुसार, नये जन्म के स्नान, और पवित्र आत्मा के हमें नया बनाने के द्वारा हुआ।


तो आओ; हम सच्चे मन, और पूरे विश्वास के साथ, और विवेक का दोष दूर करने के लिये हृदय पर छिड़काव लेकर, और देह को शुद्ध जल से धुलवाकर परमेश्वर के समीप जाएँ। (इफि. 5:26, 1 पत. 3:21, यहे. 36:25)


पर यदि जैसा वह ज्योति में है, वैसे ही हम भी ज्योति में चलें, तो एक दूसरे से सहभागिता रखते हैं और उसके पुत्र यीशु मसीह का लहू हमें सब पापों से शुद्ध करता है। (यशा. 2:5)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों