ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 39:35 - सरल हिन्दी बाइबल

संदूक, डंडों समेत करुणासन, बीच वाला पर्दा;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उन्होंने मूसा को साक्षीपत्र का सन्दूक दिखाया। उन्होंने सन्दूक को ले जाने वाली बल्लियाँ तथा सन्दूक को ढकने वाले ढक्कन को दिखाया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

डण्डों सहित साक्षीपत्र का सन्दूक, और प्रायश्चित्त का ढकना;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

खम्‍भों और दया-आसन सहित साक्षी-मंजूषा;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

डण्डों सहित साक्षीपत्र का सन्दूक, और प्रायश्‍चित्त का ढकना;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

साक्षीपत्र का संदूक और उसके डंडे, और प्रायश्‍चित्त का ढक्‍‍कना;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

डंडों सहित साक्षीपत्र का सन्दूक, और प्रायश्चित का ढकना;

अध्याय देखें



निर्गमन 39:35
5 क्रॉस रेफरेंस  

“सोने से करुणासन बनाना, जो एक सौ दस सेंटीमीटर लंबा तथा सत्तर सेंटीमीटर चौड़ा होगा.


मेढ़े की खालों का ओढ़ना जो लाल रंग से रंगी गई थी, सूंस की खाल का ओढ़ना तथा पर्दा;


मेज़ और उसके सभी सामान, भेंट की रोटी,


इसके अलावा संदूक के ऊपर तेजोमय करूब करुणासन को ढांपे हुए थे. परंतु अब इन सबका विस्तार से वर्णन संभव नहीं.


पवित्र आत्मा यह बात स्पष्ट कर रहे हैं कि जब तक बाहरी कमरा है, परम पवित्र स्थान में प्रवेश-मार्ग खुला नहीं है.