निर्गमन 39:35 - सरल हिन्दी बाइबल संदूक, डंडों समेत करुणासन, बीच वाला पर्दा; पवित्र बाइबल उन्होंने मूसा को साक्षीपत्र का सन्दूक दिखाया। उन्होंने सन्दूक को ले जाने वाली बल्लियाँ तथा सन्दूक को ढकने वाले ढक्कन को दिखाया। Hindi Holy Bible डण्डों सहित साक्षीपत्र का सन्दूक, और प्रायश्चित्त का ढकना; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) खम्भों और दया-आसन सहित साक्षी-मंजूषा; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) डण्डों सहित साक्षीपत्र का सन्दूक, और प्रायश्चित्त का ढकना; नवीन हिंदी बाइबल साक्षीपत्र का संदूक और उसके डंडे, और प्रायश्चित्त का ढक्कना; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 डंडों सहित साक्षीपत्र का सन्दूक, और प्रायश्चित का ढकना; |
इसके अलावा संदूक के ऊपर तेजोमय करूब करुणासन को ढांपे हुए थे. परंतु अब इन सबका विस्तार से वर्णन संभव नहीं.
पवित्र आत्मा यह बात स्पष्ट कर रहे हैं कि जब तक बाहरी कमरा है, परम पवित्र स्थान में प्रवेश-मार्ग खुला नहीं है.