Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 39:35 - नवीन हिंदी बाइबल

35 साक्षीपत्र का संदूक और उसके डंडे, और प्रायश्‍चित्त का ढक्‍‍कना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

35 उन्होंने मूसा को साक्षीपत्र का सन्दूक दिखाया। उन्होंने सन्दूक को ले जाने वाली बल्लियाँ तथा सन्दूक को ढकने वाले ढक्कन को दिखाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 डण्डों सहित साक्षीपत्र का सन्दूक, और प्रायश्चित्त का ढकना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 खम्‍भों और दया-आसन सहित साक्षी-मंजूषा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 डण्डों सहित साक्षीपत्र का सन्दूक, और प्रायश्‍चित्त का ढकना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

35 संदूक, डंडों समेत करुणासन, बीच वाला पर्दा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 39:35
5 क्रॉस रेफरेंस  

“फिर शुद्ध सोने का एक प्रायश्‍चित्त का ढक्‍‍कना बनवाना; उसकी लंबाई ढाई हाथ, और चौड़ाई डेढ़ हाथ की हो।


और लाल रंग से रंगी हुई मेढ़ों की खालों का एक आवरण, और सुइसों की खालों का एक आवरण, और भीतर का परदा;


मेज़, उसके सारे पात्र, और भेंट की रोटी;


संदूक के ऊपर तेजोमय करूब थे जो प्रायश्‍चित्त के ढक्‍कन पर छाया किए हुए थे। इनका विस्तार से वर्णन करना अभी संभव नहीं है।


इससे पवित्र आत्मा यह दर्शाता है कि जब तक बाहरी तंबू खड़ा है, परम पवित्र स्थान का मार्ग प्रकट नहीं है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों