तुम्हारे लिए अनेक कर्मचारी हैं: पत्थर का काम करनेवाले शिल्पी, भवन बनानेवाले कर्मी, जो पत्थर का काम जानते हैं, लकड़ी के शिल्पी और वे सभी व्यक्ति, जो हर एक काम में निपुण हैं.
निर्गमन 35:32 - सरल हिन्दी बाइबल ताकि वह सोना, चांदी एवं कांसे पर कलात्मक रचना कर सकें, पवित्र बाइबल वह सोने, चाँदी और काँसे की चीज़ों का आलेखन करके उन्हें बना सकता है। Hindi Holy Bible कि वह कारीगरी की युक्तियां निकाल कर सोने, चांदी, और पीतल में, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कि वह ऐसे कलात्मक नमूने निकाले, जिन्हें सोने, चांदी और पीतल के पात्रों पर बना सके, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कि वह कारीगरी की युक्तियाँ निकालकर सोने, चाँदी और पीतल में, नवीन हिंदी बाइबल कि वह सोने, चाँदी और पीतल से शिल्पकारी के कलात्मक नमूने तैयार करे; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 कि वह कारीगरी की युक्तियाँ निकालकर सोने, चाँदी, और पीतल में, |
तुम्हारे लिए अनेक कर्मचारी हैं: पत्थर का काम करनेवाले शिल्पी, भवन बनानेवाले कर्मी, जो पत्थर का काम जानते हैं, लकड़ी के शिल्पी और वे सभी व्यक्ति, जो हर एक काम में निपुण हैं.
“फिर पवित्र स्थान के लिए कुशल कारीगरों द्वारा दस पर्दे बनाना, जो बंटी हुई मलमल और नीले, बैंगनी और लाल रंग के कपड़ों से बने हों और उस पर कढ़ाई के काम किए हुए करूबों के चित्र हों.
और परमेश्वर ने उन्हें अपने आत्मा से प्रवीणता, समझ, बुद्धि और सब कामों की समझ देकर भर दिया है.
और जड़ने के उद्देश्य से पत्थर काटने में कुशल तथा लकड़ी के खोदने में बुद्धि से कलाकारी का काम कर सकें.