यदि मालिक उसके विषय में उन तीनों अधिकारों को पूरा न करे, तब वह दासी बिना दाम दिये उसे छोड़कर जा सकती है.
निर्गमन 21:10 - सरल हिन्दी बाइबल यदि वह किसी अन्य स्त्री से विवाह कर लेता है, तो वह इस दासी को भोजन, वस्त्र तथा उसके वैवाहिक अधिकारों से दूर नहीं रख सकता. पवित्र बाइबल “यदि दासी का स्वामी किसी दूसरी स्त्री से भी विवाह करे तो उसे चाहिए कि वह पहली पत्नी को कम भोजन या वस्त्र न दे और उसे चाहिए कि उन चीजों को लगातार वह उसे देता रहे जिन्हें पाने का उसे अधिकार विवाह से मिला है। Hindi Holy Bible चाहे वह दूसरी पत्नी कर ले, तौभी वह उसका भोजन, वस्त्र, और संगति न घटाए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि वह दूसरी स्त्री रखता है तो इस दासी को भोजन, वस्त्र और सहवास-सुख से वंचित नहीं करेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) चाहे वह दूसरी पत्नी कर ले, तौभी वह उसका भोजन, वस्त्र और संगति न घटाए। नवीन हिंदी बाइबल यदि वह अपने लिए दूसरी स्त्री रख ले, फिर भी वह उसके भोजन, वस्त्र, और वैवाहिक संगति में कमी न करे; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 चाहे वह दूसरी पत्नी कर ले, तो भी वह उसका भोजन, वस्त्र, और संगति न घटाए। |
यदि मालिक उसके विषय में उन तीनों अधिकारों को पूरा न करे, तब वह दासी बिना दाम दिये उसे छोड़कर जा सकती है.
यदि वह व्यक्ति इस दासी को अपने पुत्र की पत्नी होने के लिए चाहता है, तो उसे बेटियों के समान हक भी देना ज़रूरी है.