नहेम्याह 7:57 - सरल हिन्दी बाइबल शलोमोन के सेवकों के वंशज इन वंशों से: सोताई, हसोफेरेथ, पेरिदा, पवित्र बाइबल सुलैमान के सेवकों के वंशज: सोतै, सोपेरेत और परीदा के वंशज, Hindi Holy Bible फिर सुलैमान के दासों की सन्तान, अर्थात सोतै की सन्तान, सोपेरेत की सन्तान, परीदा की सन्तान, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सुलेमान के राजकीय नौकर-चाकरों के वंशज : सोतई, सोपेरेत, परीदा, याला, दर्कोन, गिद्देल, शपत्याह, हत्तील, पोकरेत-हसबायीम और आमोन के वंशज थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर सुलैमान के दासों की सन्तान : सोतै की सन्तान, सोपेरेत की सन्तान, परीदा की सन्तान, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर सुलैमान के दासों की सन्तान: सोतै की सन्तान, सोपेरेत की सन्तान, परीदा की सन्तान, |
ये वे हैं, जो राज्यों (प्रदेशों) पर अधिकारी थे, जो येरूशलेम में ही रहते थे, मगर यहूदिया के नगरों में हर एक प्रधान अपनी-अपनी संपत्ति में अपने-अपने नगरों में रहता था, इस्राएल के वंशजों के पुरोहित, लेवी, मंदिर के सेवक और शलोमोन के सेवकों के वंशज.