ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहेम्याह 11:32 - सरल हिन्दी बाइबल

अनाथोथ, नोब, अननियाह,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अनातोत, नोब, अनन्याह

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

अनातोत, नोब, अनन्याह,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अनातोत, नोब, अनन्‍याह,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अनातोत, नोब, अनन्याह,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अनातोत, नोब, अनन्याह,

अध्याय देखें



नहेम्याह 11:32
10 क्रॉस रेफरेंस  

बिन्यामिन के वंशज भी गेबा से आगे की ओर बसते चले गए, मिकमाश और अय्याह में, बेथेल और इसके नगरों में,


हाज़ोर, रामाह, गित्ताईम,


अनाथोथ के निवासी 128


हे गल्लीम की पुत्री, ऊंचे स्वर में चिल्लाओ! हे लयशाह के लोगों, सुनो! हे अनाथोथ, ध्यान दो!


वे आज नोब में रुकेंगे; वे ज़ियोन की पुत्री के पर्वत अर्थात् येरूशलेम की पहाड़ी को, अपनी ताकत दिखाएंगे.


पुरोहितों में से बिन्यामिन प्रदेश के अनाथोथवासी हिलकियाह के पुत्र येरेमियाह का वचन.


अनाथोथ आलमोन को चराइयों सहित चार नगर दिये गए.


वहां से दावीद नोब नगर में पुरोहित अहीमेलेख से भेंटकरने पहुंचे, बहुत ही भयभीत अहीमेलेख कांपते हुए दावीद से भेंटकरने आए और उनसे प्रश्न किया, “आप अकेले! और कोई नहीं है आपके साथ?”


दावीद ने पुरोहित अहीमेलेख को उत्तर दिया, “राजा ने मुझे एक विशेष काम सौंपा है, और उनका ही आदेश है, ‘जिस काम के लिए तुम भेजे जा रहे हो, और जो निर्देश तुम्हें दिए जा रहे हैं, उनके विषय में किसी को कुछ ज्ञात न होने पाए’ मैंने सैनिकों को विशेष स्थान पर मिलने के आदेश दे दिए हैं.


तब उसने पुरोहितों के नगर नोब जाकर वहां; स्त्रियों, पुरुषों, बालकों, शिशुओं, बैलों, गधों तथा भेड़ों को, सभी को, तलवार से घात कर दिया.