Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नहेम्याह 11:32 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

32 अनातोत, नोब, अनन्याह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

32 अनातोत, नोब, अनन्याह

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

32 अनातोत, नोब, अनन्याह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

32 अनातोत, नोब, अनन्‍याह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

32 अनातोत, नोब, अनन्याह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

32 अनाथोथ, नोब, अननियाह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नहेम्याह 11:32
10 क्रॉस रेफरेंस  

बिन्यामीनी गेबा से लेकर मिकमाश, अय्या और बेतेल और उसके गाँवों में;


हासोर, रामाह, गित्तैम,


अनातोत के मनुष्य एक सौ अट्ठाईस।


हे गल्लीम की बेटी चिल्ला! हे लैशा के लोगों कान लगाओ! हाय बेचारा अनातोत!


आज ही के दिन वह नोब में टिकेगा; तब वह सिय्योन पहाड़ पर, और यरूशलेम की पहाड़ी पर हाथ उठाकर धमकाएगा।


हिल्किय्याह का पुत्र यिर्मयाह जो बिन्यामीन क्षेत्र के अनातोत में रहनेवाले याजकों में से था, उसी के ये वचन हैं।


अनातोत और अल्मोन।


तब दाऊद नोब को गया और अहीमेलेक याजक के पास आया; और अहीमेलेक दाऊद से भेंट करने को थरथराता हुआ निकला, और उससे पूछा, “क्या कारण है कि तू अकेला है, और तेरे साथ कोई नहीं?”


दाऊद ने अहीमेलेक याजक से कहा, “राजा ने मुझे एक काम करने की आज्ञा देकर मुझसे कहा, ‘जिस काम को मैं तुझे भेजता हूँ, और जो आज्ञा मैं तुझे देता हूँ, वह किसी पर प्रगट न होने पाए;’ और मैंने जवानों को फलाने स्थान पर जाने को समझाया है।


और याजकों के नगर नोब को उसने स्त्रियों-पुरुषों, और बाल-बच्चों, और दूधपीतों, और बैलों, गदहों, और भेड़-बकरियों समेत तलवार से मारा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों