युवा सम्मान में मेरे सामने आने में हिचकते थे, तथा प्रौढ़ मेरे लिए सम्मान के साथ उठकर खड़े हो जाते थे;
तीतुस 2:6 - सरल हिन्दी बाइबल युवकों को विवेकशील होने के लिए प्रोत्साहित करो. पवित्र बाइबल इसी तरह युवकों को सिखाते रहो कि वे संयमी बनें। Hindi Holy Bible ऐसे ही जवान पुरूषों को भी समझाया कर, कि संयमी हों। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) नवयुवकों को समझाओ कि वे सब बातों में संयम से रहें पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ऐसे ही जवान पुरुषों को भी समझाया कर कि संयमी हों। नवीन हिंदी बाइबल इसी प्रकार जवान पुरुषों को भी संयमी होने के लिए प्रोत्साहित कर। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ऐसे ही जवान पुरुषों को भी समझाया कर, कि संयमी हों। |
युवा सम्मान में मेरे सामने आने में हिचकते थे, तथा प्रौढ़ मेरे लिए सम्मान के साथ उठकर खड़े हो जाते थे;
हे जवान! अपनी जवानी में आनंदित रहो, इसमें तुम्हारा हृदय तुम्हें आनंदित करे. अपने हृदय और अपनी आंखों की इच्छा पूरी करो. किंतु तुम्हें यह याद रहे कि परमेश्वर इन सभी कामों के बारे में तुम पर न्याय और दंड लाएंगे.
जवानी में अपने बनानेवाले को याद रख: अपनी जवानी में अपने बनानेवाले को याद रखो, इससे पहले कि बुराई और वह समय आए जिनमें तुम्हारा कहना यह हो, “मुझे इनमें ज़रा सी भी खुशी नहीं,”
“और उसके बाद, मैं अपना आत्मा सब लोगों पर उंडेलूंगा. तुम्हारे बेटे और बेटियां भविष्यवाणी करेंगे, तुम्हारे बुज़ुर्ग लोग स्वप्न देखेंगे, तुम्हारे जवान दर्शन देखेंगे.
अपने से अधिक उम्र के व्यक्ति को अपमान के भाव से न डांटो किंतु उसे पिता मानकर उससे विनती करो. अपने से कम उम्र के व्यक्ति को भाई,
इसी प्रकार युवाओ, तुम प्राचीनों के अधीन रहो तथा तुम सभी एक दूसरे के प्रति दीनता की भावना धारण करो क्योंकि, “परमेश्वर घमंडियों के विरुद्ध रहते और दीनों को अनुग्रह देते हैं.”
तुम्हें, जो पिता हो, मैं यह इसलिये लिख रहा हूं कि तुम उन्हें जानते हो, जो आदि से हैं. तुम्हें, जो युवा हो, इसलिये कि तुमने उस दुष्ट को हरा दिया है.