गिनती 35:13 - सरल हिन्दी बाइबल वे नगर, जो तुम इस उद्देश्य से दोगे, तुम्हारे लिए छः शरण शहर नगर लिखे होंगे. पवित्र बाइबल सुरक्षा नगर छः होंगे। Hindi Holy Bible और शरण के जो नगर तुम दोगे वे छ: हों। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो नगर तुम दोगे, वे तुम्हारे छ: शरण-नगर होंगे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और शरण के जो नगर तुम दोगे वे छ: हों। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और शरण के जो नगर तुम दोगे वे छः हों। |
ये नगर तुम्हारे लिए पलटा लेनेवाले से सुरक्षा के शरण होंगे, कि सभा के सामने बिना न्याय का कार्य पूरा हुए उस हत्यारे को प्राण-दंड न दे दिया जाए.
“वे नगर, जो तुम लेवियों को दे दोगे, छः शरण शहर होंगे, जो तुम उस खूनी के लिए रख दोगे, जो भागकर यहां आएगा. इनके अलावा तुम बयालीस नगर और भी दे दोगे.
ये सभी नगर उन इस्राएली तथा विदेशी लोगों के लिए हैं, जिनसे अनजाने में किसी की हत्या हो जाती है, वह यहां आ जाए और सुरक्षित रहें ताकि विरोधी उसको मार न सके, जब तक सभा के सामने खूनी को नहीं लाया जाता तब तक वह व्यक्ति शरण शहर में ही रह सकता है!