ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 3:21 - सरल हिन्दी बाइबल

गेरशोन से लिबनियों तथा शिमेईयों के परिवारों का गोत्र निकला और ये गेरशोनियों का परिवार कहलाए.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

लिब्नी और शिमियों के परिवार गेर्शोन के परिवार समूह से सम्बन्धित थे। वे गेर्शोनवंशी परिवार समूह थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

गेर्शोन से लिब्नियों और शिमियों के कुल चले; गेर्शोनवंशियों के कुल ये ही हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

गेर्शोन के लिब्‍नी तथा शिमई नामक गोत्र थे। ये ही गेर्शोन वंशीय गोत्र थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

गेर्शोन से लिब्नियों और शिमियों के कुल चले; गेर्शोनवंशियों के कुल ये ही हैं।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

गेर्शोन से लिब्नियों और शिमियों के कुल चले; गेर्शोनवंशियों के कुल ये ही हैं।

अध्याय देखें



गिनती 3:21
9 क्रॉस रेफरेंस  

गेरशोम के पुत्रों के ये नाम है: लिबनी और शिमेई.


लेवी के पुत्रों के नाम: गेरशोन, कोहाथ तथा मेरारी. (लेवी की कुल आयु एक सौ सैंतीस वर्ष की हुई.)


लेवी के घराने के गोत्र के लोग और उनकी पत्नियां, शिमेई के गोत्र के लोग और उनकी पत्नियां,


लेवी के परिवार समूह से ये परिवार भी थे: लिबनी परिवार, हेब्रोनी परिवार, माहली परिवार, मूशी परिवार, कोहाथ परिवार, (अमराम कहात के परिवार समूह का था;


परिवारों के अनुसार गेरशोन के पुत्र: लिबनी तथा शिमेई.


परिवारों के अनुसार मेरारी के पुत्र: माहली तथा मूशी ये ही हैं. लेवियों के परिवार उनके पितरों के घरानों के अनुसार.


जब एक माह से ऊपर की अवस्था के नर गिने गए; उनकी संख्या 7,500 थी.


“अब गेरशोन के घराने की गिनती उनके परिवारों एवं कुल के अनुसार करो.


गेरशोन वंश को इस्साखार, आशेर, नफताली गोत्रों की भूमि में से, तथा बाशान में मनश्शेह के आधे गोत्र की भूमि में से, कुल तेरह नगर मिले.