तुम कल याहवेह के सामने उनमें आग रख उस पर धूप डाल देना. जिस किसी को याहवेह चुनेंगे, वही होगा वह पवित्र व्यक्ति. ओ तुम लेवी के घराने, फूले जा रहे हो!”
गिनती 16:8 - सरल हिन्दी बाइबल इसके बाद मोशेह ने यह कहा, “लेवी के घराने, अब यह सुन लो! पवित्र बाइबल मूसा ने कोरह से यह भी कहा, “लेविवंशियो! मेरी बात सुनो। Hindi Holy Bible फिर मूसा ने कोरह से कहा, हे लेवियों, सुनो, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) फिर मूसा ने कोरह से कहा, ‘लेवी के वंशजो, मेरी बात सुनो। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर मूसा ने कोरह से कहा, “हे लेवियो, सुनो, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर मूसा ने कोरह से कहा, “हे लेवियों, सुनो, |
तुम कल याहवेह के सामने उनमें आग रख उस पर धूप डाल देना. जिस किसी को याहवेह चुनेंगे, वही होगा वह पवित्र व्यक्ति. ओ तुम लेवी के घराने, फूले जा रहे हो!”
क्या तुम्हारी समझ से यह कोई छोटा विषय है कि सारे इस्राएल के घराने में से इस्राएल के परमेश्वर ने तुम्हें अलग करना सही समझा है, कि वह तुम्हें अपने पास रखें, ताकि याहवेह के साक्षी तंबू संबंधी सेवा किया करें, तथा इस्राएल की सारी सभा के सामने उपस्थित होकर उनकी सेवा करें,
तब मीकाह ने लेवी को शुद्ध किया, जवान लेवी उसके लिए पुरोहित बन गया तथा वह मीकाह के ही घर में रहने लगा.