गिनती 16:8 - पवित्र बाइबल8 मूसा ने कोरह से यह भी कहा, “लेविवंशियो! मेरी बात सुनो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 फिर मूसा ने कोरह से कहा, हे लेवियों, सुनो, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 फिर मूसा ने कोरह से कहा, ‘लेवी के वंशजो, मेरी बात सुनो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 फिर मूसा ने कोरह से कहा, “हे लेवियो, सुनो, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 इसके बाद मोशेह ने यह कहा, “लेवी के घराने, अब यह सुन लो! अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 फिर मूसा ने कोरह से कहा, “हे लेवियों, सुनो, अध्याय देखें |
तुम लोगों को प्रसन्न होना चाहिए कि इस्राएल के परमेश्वर ने तुम लोगों को अलग और विशेष बनाया है। तुम लोग बाकी इस्राएली लोगों से भिन्न हो। यहोवा ने तुम्हें अपने समीप लिया जिससे तुम यहोवा की उपासना में इस्राएल के लोगों की सहायता के लिए यहोवा के पवित्र तम्बू में विशेष कार्य कर सको। क्या यह पर्याप्त नहीं है?