राजा के आदेश पर संदेशवाहक तुरंत चले गए. राजाज्ञा को गढ़नगर शूशन में जाहिर कर दिया गया. राजा एवं हामान साथ बैठे हुए दाखमधु में मस्त थे जबकि शूशन नगर में घबराहट फैल चुकी थी.
एस्तेर 7:1 - सरल हिन्दी बाइबल राजा तथा हामान रानी एस्तेर के यहां दाखमधु पी रहे थे. पवित्र बाइबल फिर राजा और हामान महारानी एस्तेर के साथ भोजन करने के लिये चले गये। Hindi Holy Bible सो राजा और हामान एस्तेर रानी की जेवनार में आगए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सम्राट क्षयर्ष और हामान रानी एस्तर के भोज में सम्मिलित हुए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अत: राजा और हामान एस्तेर रानी के भोज में आ गए। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अतः राजा और हामान एस्तेर रानी के भोज में आ गए। |
राजा के आदेश पर संदेशवाहक तुरंत चले गए. राजाज्ञा को गढ़नगर शूशन में जाहिर कर दिया गया. राजा एवं हामान साथ बैठे हुए दाखमधु में मस्त थे जबकि शूशन नगर में घबराहट फैल चुकी थी.
यदि मैंने राजा की कृपा प्राप्त कर ली है, तथा यदि मेरा आग्रह पूर्ण करने में राजा ने स्वीकार किया है और वह मेरी विनती पूर्ण करने के लिये भी तत्पर हैं, तो क्या राजा एवं हामान मेरे द्वारा तैयार किए गए भोज पर कल भी आ सकेंगे, तब मैं वही करूंगी, जो राजा आदेश देंगे.”
जब उनके मध्य यह वार्तालाप चल रहा था, वहां राजा के खोजा आ पहुंचे और हामान को तत्काल अपने साथ उस भोज के लिए ले गए, जिसे एस्तेर ने तैयार किया था.
यह भोज का द्वितीय दिन था. राजा ने भोज के अवसर पर दाखमधु पीते हुए प्रश्न किया, “रानी एस्तेर, तुम्हारा अनुरोध क्या है? वह पूर्ण किया जाएगा. क्या है तुम्हारी विनती? यदि इस राज्य के आधा तक भी हो, वह पूर्ण किया जाएगा.”