Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




एस्तेर 7:1 - पवित्र बाइबल

1 फिर राजा और हामान महारानी एस्तेर के साथ भोजन करने के लिये चले गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 सो राजा और हामान एस्तेर रानी की जेवनार में आगए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 सम्राट क्षयर्ष और हामान रानी एस्‍तर के भोज में सम्‍मिलित हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 अत: राजा और हामान एस्तेर रानी के भोज में आ गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 राजा तथा हामान रानी एस्तेर के यहां दाखमधु पी रहे थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 अतः राजा और हामान एस्तेर रानी के भोज में आ गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




एस्तेर 7:1
4 क्रॉस रेफरेंस  

महाराजा की आज्ञा से संदेश वाहक तुरन्त चल दिये। राजधानी नगरी शूशन में यह आज्ञा दे दी गयी। महाराजा और हामान तो दाखमधु पीने के लिए बैठ गये किन्तु शूशन नगर में घबराहट फैल गयी।


यदि मुझे महाराज अनुमति दें और यदि जो मैं चाहूँ, वह मुझे देने से महाराज प्रसन्न हों तो मेरी इच्छा यह है कि महाराज और हामान कल मेरे यहाँ आयें। कल मैं महाराजा और हामान के लिये एक और भोज देना चाहती हूँ और उसी समय में यह बताऊँगी कि वास्तव में मैं क्या चाहती हूँ।”


अभी वे लोग हामान से बात कर रही रहे थे कि राजा के खोजे हामान के घर पर आये और तत्काल ही हामान को एस्तेर के भोज में बुला ले गये।


इसके बाद जब वे दूसरे दिन के भोज में दाखमधु पी रहे थे तो राजा ने एस्तेर से फिर एक प्रश्न किया, “महारानी एस्तेर, तुम मुझ से क्या माँगना चाहती हो? जो कुछ तुम मांगोगी, पाओगी। बताओ तुम्हें क्या चाहिए? मैं तुम्हें कुछ भी दे सकता हूँ। यहाँ तक कि मेरा आधा राज्य भी।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों