सोने और चांदी के कुल बर्तनों की संख्या 5,400 थी. शेशबाज्ज़र इन सभी को उन बंदियों के साथ बाबेल से येरूशलेम ले आया.
एज्रा 6:19 - सरल हिन्दी बाइबल वे जो रहनेवाले थे, उन्होंने प्रथम माह के चौदहवें दिन फ़सह उत्सव को मनाया. पवित्र बाइबल पहले महीने के चौदहवें दिन उन यहूदियों ने फसह पर्व मनाया जो बन्धुवाई से वापस लौटे थे। Hindi Holy Bible फिर पहिले महीने के चौदहवें दिन को बन्धुआई से आए हुए लोगों ने फसह माना। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) निष्कासन से लौटे हुए यहूदियों ने प्रथम महीने के चौदहवें दिन पास्का (फसह) पर्व मनाया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर पहले महीने के चौदहवें दिन को बँधुआई से आए हुए लोगों ने फसह माना। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर पहले महीने के चौदहवें दिन को बँधुआई से आए हुए लोगों ने फसह माना। |
सोने और चांदी के कुल बर्तनों की संख्या 5,400 थी. शेशबाज्ज़र इन सभी को उन बंदियों के साथ बाबेल से येरूशलेम ले आया.
तब दानिएल को राजा के सामने लाया गया, और राजा ने उससे कहा, “क्या तुम दानिएल हो, और उनमें से एक हो, जिन्हें मेरे पिता, राजा ने यहूदाह से बंधुआई में लाया था?
जब इस्राएल वंशज गिलगाल में पड़ाव डाले हुए थे, उन्होंने माह के चौदहवें दिन येरीख़ो के मरुभूमि में फ़सह उत्सव मनाया.