इसलिये लेवियों ने इसके लिए इन लोगों चुना: योएल के पुत्र हेमान और उसके संबंधियों को, बेरेखियाह के पुत्र आसफ और मेरारी के पुत्रों में से उनके संबंधियों को, कुशायाह के पुत्र एथन को;
एज्रा 2:41 - सरल हिन्दी बाइबल गायक: आसफ के वंशज 128 पवित्र बाइबल गायकों की संख्या यह है: आसाप के वंशज 128 Hindi Holy Bible फिर गवैयों में से आसाप की सन्तान एक सौ अट्ठाईस। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मन्दिर के गायक : आसाफ के वंशज एक सौ अट्ठाईस। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर गवैयों में से आसाप की सन्तान एक सौ अट्ठाईस। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर गवैयों में से आसाप की सन्तान एक सौ अट्ठाईस। |
इसलिये लेवियों ने इसके लिए इन लोगों चुना: योएल के पुत्र हेमान और उसके संबंधियों को, बेरेखियाह के पुत्र आसफ और मेरारी के पुत्रों में से उनके संबंधियों को, कुशायाह के पुत्र एथन को;
हेमान का सहकर्मी आसफ उसके दाएं पक्ष में खड़ा रहता था, जो वस्तुतः बेरेखियाह का पुत्र, शिमिया का पुत्र था.
जब राजमिस्त्रियों ने याहवेह के भवन की नींव डाल दी, तब पुरोहित अपने कपड़ों में शोफ़ार नरसिंगे लेकर खड़े हो गए, लेवी तथा आसफ के पुत्र झांझें लेकर इस्राएल के राजा दावीद द्वारा बताई गई विधि के अनुसार याहवेह की स्तुति करने के लिए तैयार हो गए.
और मत्तनियाह, जो मीका का पुत्र था, जो ज़ब्दी का, जो आसफ का, जो प्रार्थना में धन्यवाद देने वालों का मुखिया था और बकबुकियाह भाई-बंधुओं में दूसरा पद रखता था; और अब्दा, जो शम्मुआ का पुत्र था, जो गलाल का, जो यदूथून का पुत्र था.