ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




एज्रा 2:41 - सरल हिन्दी बाइबल

गायक: आसफ के वंशज 128

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

गायकों की संख्या यह है: आसाप के वंशज 128

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर गवैयों में से आसाप की सन्तान एक सौ अट्ठाईस।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मन्‍दिर के गायक : आसाफ के वंशज एक सौ अट्ठाईस।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर गवैयों में से आसाप की सन्तान एक सौ अट्ठाईस।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर गवैयों में से आसाप की सन्तान एक सौ अट्ठाईस।

अध्याय देखें



एज्रा 2:41
9 क्रॉस रेफरेंस  

इसलिये लेवियों ने इसके लिए इन लोगों चुना: योएल के पुत्र हेमान और उसके संबंधियों को, बेरेखियाह के पुत्र आसफ और मेरारी के पुत्रों में से उनके संबंधियों को, कुशायाह के पुत्र एथन को;


अठारहवें में हनानी, उसके पुत्र और संबंधी, कुल 12 व्यक्ति,


हेमान का सहकर्मी आसफ उसके दाएं पक्ष में खड़ा रहता था, जो वस्तुतः बेरेखियाह का पुत्र, शिमिया का पुत्र था.


लेवी: होदवियाह के वंशजों में से कदमिएल तथा येशुआ, होदवियाह के वंशज 74


द्वारपाल: शल्लूम, अतेर, तालमोन, अक्कूब, हतिता और शेबाई 139


जब राजमिस्त्रियों ने याहवेह के भवन की नींव डाल दी, तब पुरोहित अपने कपड़ों में शोफ़ार नरसिंगे लेकर खड़े हो गए, लेवी तथा आसफ के पुत्र झांझें लेकर इस्राएल के राजा दावीद द्वारा बताई गई विधि के अनुसार याहवेह की स्तुति करने के लिए तैयार हो गए.


और मत्तनियाह, जो मीका का पुत्र था, जो ज़ब्दी का, जो आसफ का, जो प्रार्थना में धन्यवाद देने वालों का मुखिया था और बकबुकियाह भाई-बंधुओं में दूसरा पद रखता था; और अब्दा, जो शम्मुआ का पुत्र था, जो गलाल का, जो यदूथून का पुत्र था.


गायक: आसफ के वंशज 148