Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




एज्रा 2:41 - पवित्र बाइबल

41 गायकों की संख्या यह है: आसाप के वंशज 128

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

41 फिर गवैयों में से आसाप की सन्तान एक सौ अट्ठाईस।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

41 मन्‍दिर के गायक : आसाफ के वंशज एक सौ अट्ठाईस।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

41 फिर गवैयों में से आसाप की सन्तान एक सौ अट्ठाईस।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

41 गायक: आसफ के वंशज 128

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

41 फिर गवैयों में से आसाप की सन्तान एक सौ अट्ठाईस।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




एज्रा 2:41
9 क्रॉस रेफरेंस  

तब लेवीवंशियों ने हेमान और उसके भाईयों आसाप और एतान को बुलाया। हेमान योएल का पुत्र था। आसाप बेरेक्याह का पुत्र था। एतान कूशायाह का पुत्र था। ये व्यक्ति मरारी परिवार समूह के थे।


अट्ठारहवें, हनानी के पुत्रों और सम्बनधियों में से बारह व्यक्ति चुने गए।


हेमान का सम्बन्धी असाप था। असाप ने हेमान के दाहिनी ओर खड़े होकर सेवा की। असाप बेरेक्याह का पुत्र था। बेरेक्याह शिमा का पुत्र था।


लेवीवंशी कहे जाने वाले लेवी के परिवार की संख्या यह है: येशू, और कदमिएल होदग्याह की पारिवारिक पीढ़ी से 74


मन्दिर के द्वारपालों की संख्या यह है: शल्लूम, आतेर, तल्मोन, अक्कूब, हतीता और शोबै के वंशज 139


कारीगरों ने यहोवा के मन्दिर की नींव डालनी पूरी कर दी। जब नींव पड़ गई तब याजकों ने अपने विशेष वस्त्र पहने। तब उन्होंने अपनी तुरही ली और आसाप के पुत्रों ने अपने झाँझों को लिया। उन्होंने यहोवा की स्तुति के लिये अपने अपने स्थान ले लिये। यह उसी तरह किया गया जिस तरह करने के लिये भूतकाल में इस्राएल के राजा दाऊद ने आदेश दिया था।


मत्तन्याह, (मत्तन्याह मीका का पुत्र था और मीका जब्दी का, तथा जब्दी आसाप का।) आसाप गायक मण्डली का निर्देशक था। आसाप स्तुति गीत और प्रार्थनाओं के गायन में लोगों की अगुवाई किया करता था बकबुकियाह (बकबुकियाह अपने भाइयों के ऊपर दूसरे दर्जे का अधिकारी था)। और शम्मू का पुत्र अब्दा (शम्मू यदूतन का पोता और गालाल का पुत्र था)।


गायकों की सूची: आसाप के वंशज 148


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों