ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 46:24 - सरल हिन्दी बाइबल

नफताली के पुत्र: यहसेल, गूनी, येसेर तथा शिल्लेम.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

नप्ताली के पुत्र: यहसेल, गूनी, सेसेर शिल्लेम।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और नप्ताली के पुत्र, यहसेल, गूनी, सेसेर, और शिल्लेम थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

नफ्‍ताली के पुत्र : यहसएल, गूनी, येसर और शिल्‍लेम।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

नप्‍ताली के पुत्र यहसेल, गूनी, सेसेर, और शिल्‍लेम थे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

नप्‍ताली के पुत्र : यहसेल, गूनी, येसेर, और शिल्लेम।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

नप्ताली के पुत्र, यहसेल, गूनी, येसेर, और शिल्लेम थे।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 46:24
13 क्रॉस रेफरेंस  

राहेल की दासी बिलहाह के पुत्र: दान तथा नफताली.


दान का पुत्र: हुषीम.


ये सभी अपनी पुत्री राहेल को लाबान द्वारा दी गईं दासी बिलहाह से जन्मे याकोब के पुत्र थे. ये सभी कुल सात व्यक्ति थे.


“नफताली छोड़ी हुई हिरणी के समान है जो सुंदर बच्चों को जन्म देती है.


इस्राएल के राजा पेकाह के शासनकाल में अश्शूर के राजा तिगलथ-पलेसेर ने हमला किया और इयोन, बेथ-माकाह के आबेल, यानोहा, केदेश, हाज़ोर, गिलआद, गलील और नफताली का सारा इलाका अपने अधीन कर लिया. इन सभी को बंदी बनाकर वह अश्शूर ले गया.


नफताली से 37,000 सैनिक थे, जिन पर 1,000 सेनापति थे;


दान, योसेफ़, बिन्यामिन, नफताली, गाद और आशेर.


नफताली के पुत्र: याहत्सिएल, गूनी, येसेर और शल्लूम ये सभी बिलहाह से उत्पन्‍न पुत्र थे.


नफताली से एनन का पुत्र अहीरा.”


नफताली के लिए मोशेह के वचन थे: “नफताली, तुम याहवेह की दी हुई समृद्धि में उनकी कृपादृष्टि में संतुष्ट हो; तुम जाकर सागर और दक्षिण क्षेत्र पर अधिकार कर लो.”