ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 36:19 - सरल हिन्दी बाइबल

ये एसाव (अर्थात् एदोम) के पुत्र तथा उनके प्रधान हैं.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

ये सभी परिवार एसाव से चले।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

ऐसाव जो एदोम भी कहलाता है, उसके वंश ये ही हैं, और उनके अधिपति भी ये ही हुए॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ये ही एसाव अर्थात् एदोम के वंशज और उनके मुखिया हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

एसाव जो एदोम भी कहलाता है, उसके वंश ये ही हैं, और उनके अधिपति भी ये ही हुए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

एसाव जो एदोम भी कहलाता है, उसके वंश ये ही हैं, और उनके मुखिया भी ये ही हैं।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

एसाव जो एदोम भी कहलाता है, उसके वंश ये ही हैं, और उनके अधिपति भी ये ही हुए।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 36:19
5 क्रॉस रेफरेंस  

उसने याकोब से कहा, “मुझे बहुत भूख लगी है; तुम जो पका रहे हो, जल्दी करके उसमें से मुझे कुछ खाने को दो.” (यही कारण है कि उसे एदोम भी कहा गया.)


एसाव की पत्नी ओहोलिबामाह से पुत्र हैं: योउश, यालम, कोराह. ये एसाव की पत्नी अनाह की पुत्री ओहोलिबामाह के द्वारा जन्मे हैं.


ये उस देश के होरी सेईर के पुत्र हैं: लोतन, शोबल, ज़िबेओन, अनाह,


इसलिये एसाव (अर्थात् एदोम) सेईर के पर्वतीय क्षेत्र में रहने लगे.


जब शाऊल इस्राएल के राजा के रूप में प्रतिष्ठित हो गए, उन्होंने उनके निकटवर्ती सभी शत्रुओं से युद्ध करना शुरू कर दिया: मोआबियों, अम्मोनियों, एदोमियों, ज़ोबाह के राजाओं तथा फिलिस्तीनियों से.