Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 36:19 - पवित्र बाइबल

19 ये सभी परिवार एसाव से चले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 ऐसाव जो एदोम भी कहलाता है, उसके वंश ये ही हैं, और उनके अधिपति भी ये ही हुए॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 ये ही एसाव अर्थात् एदोम के वंशज और उनके मुखिया हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 एसाव जो एदोम भी कहलाता है, उसके वंश ये ही हैं, और उनके अधिपति भी ये ही हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

19 एसाव जो एदोम भी कहलाता है, उसके वंश ये ही हैं, और उनके मुखिया भी ये ही हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

19 ये एसाव (अर्थात् एदोम) के पुत्र तथा उनके प्रधान हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 36:19
5 क्रॉस रेफरेंस  

इसलिए एसाव ने याकूब से कहा, “मैं भूख से कमज़ोर हो रहा हूँ। तुम उस लाल दाल में से कुछ मुझे दो।” (यही कारण है कि लोग उसे एदोम कहते हैं।)


अना की पुत्री एसाव की पत्नी ओहोलीबामा ने यूश, यालाम और कोरह को जन्म दिया। ये तीनों अपने—अपने परिवारों के पिता थे।


एसाव के पहले एदोम में सेईर नामक एक होरी व्यक्ति रहता था। सेईर के पुत्र ये हैं: लोतान, शोबाल, शिबोन, अना


शाऊल ने इस्राएल पर पूरा अधिकार जमा लिया और दिखा दिया कि वह राजा है। शाऊल इस्राएल के चारों ओर रहने वाले शत्रुओं से लड़ा। शाऊल, अम्मोनी, मोआबी, सोबा के राजा एदोम और पलिश्तियों से लड़ा। जहाँ कहीं शाऊल गया, उसने इस्राएल के शत्रुओं को पराजित किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों