उत्पत्ति 29:11 - सरल हिन्दी बाइबल तब याकोब ने राहेल को चुंबन दिया और रोने लगे. पवित्र बाइबल तब याकूब ने राहेल को चूमा और जोर से रोया। Hindi Holy Bible तब याकूब ने राहेल को चूमा, और ऊंचे स्वर से रोया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) फिर याकूब ने राहेल का चुम्बन लिया और वह फूट-फूट कर रोने लगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब याक़ूब ने राहेल को चूमा, और ऊँचे स्वर से रोया। नवीन हिंदी बाइबल तब याकूब ने राहेल को चूमा, और वह ऊँची आवाज़ से रोया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब याकूब ने राहेल को चूमा, और ऊँचे स्वर से रोया। |
जब याकोब ने अपनी माता के भाई लाबान की पुत्री तथा भेड़-बकरी को देखा, तो उन्होंने जाकर कुएं के मुख से पत्थर हटाया और भेड़-बकरियों को पानी पिलाने लगे.
जब लाबान ने अपनी बहन के पुत्र याकोब के बारे में सुना, वह भी दौड़कर उनसे मिलने आये. उन्होंने याकोब को चुंबन दिया और उन्हें अपने घर पर लाए. याकोब ने लाबान को अपने बारे में बताया.
यह कहकर योसेफ़ एकदम उठकर चले गए, क्योंकि अपने भाई को देखकर प्यार से उनकी आंखें भर आईं और एकांत में जाकर रोने लगे.
योसेफ़ का क्रंदन इतना प्रबल था कि बाहर मिस्री अधिकारियों ने इसे सुन लिया तथा इसके विषय में फ़रोह के परिवार ने भी सुन लिया.
यह सुन मोशेह अपने ससुर से मिलने तंबू से बाहर आये, उनको प्रणाम करके चुंबन किया, और एक दूसरे का हाल पूछा और मोशेह उन्हें अपने तंबू में ले गए.
याहवेह ने अहरोन से कहा, “निर्जन प्रदेश में जाकर मोशेह से मिलो.” और अहरोन परमेश्वर के पर्वत पर गये और मोशेह से मिले. अहरोन ने मोशेह का चुंबन किया.
तुम्हारा पारस्परिक नमस्कार पवित्र चुंबन के साथ हो. मसीह की सभी कलीसियाओं की ओर से तुम्हें नमस्कार.