इसलिये याहवेह के आदेश के अनुसार अब्राम चल पड़े; लोत भी उनके साथ गये. जब अब्राम हारान से निकले, तब वे 75 वर्ष के थे.
उत्पत्ति 25:7 - सरल हिन्दी बाइबल अब्राहाम की उम्र एक सौ पचहत्तर साल की थी. पवित्र बाइबल इब्राहीम एक सौ पचहत्तर वर्ष की उम्र तक जीवित रहा। Hindi Holy Bible इब्राहीम की सारी अवस्था एक सौ पचहत्तर वर्ष की हुई। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब अब्राहम की कुल आयु एक सौ पचहत्तर वर्ष की हुई पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अब्राहम की सारी आयु एक सौ पचहत्तर वर्ष की हुई। नवीन हिंदी बाइबल अब्राहम कुल मिलाकर एक सौ पचहत्तर वर्ष जीवित रहा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अब्राहम की सारी आयु एक सौ पचहत्तर वर्ष की हुई। |
इसलिये याहवेह के आदेश के अनुसार अब्राम चल पड़े; लोत भी उनके साथ गये. जब अब्राम हारान से निकले, तब वे 75 वर्ष के थे.
तब उनकी मृत्यु हुई. उनके पुत्र एसाव तथा याकोब ने उन्हें वहीं दफनाया जहां उनके पिता को दफनाया गया था.
याकोब ने फ़रोह को बताया “मेरी तीर्थ यात्रा के वर्ष एक सौ तीस रहे हैं. मेरी आयु बहुत छोटी और कष्टभरी रही है और वह मेरे पूर्वजों सी लंबी नहीं रही है!”
योसेफ़ की मृत्यु एक सौ दस वर्ष में हुई. उनके शव को सुगंध द्रव्य से भरा गया और उन्हें मिस्र देश में ही एक संदूक में रख दिया गया.