ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 25:15 - सरल हिन्दी बाइबल

हदद, तेमा, येतुर, नाफिश और केदेमाह.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हदर, तेमा, यतूर, नापीश और केदमा हुए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हदर, तेमा, यतूर, नपीश, और केदमा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हदद, तेमा, यटूर, नापीश और केदमा नामक पुत्र थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हदर, तेमा, यतूर, नापीश, और केदमा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हदद, तेमा, यतूर, नापीश, और केदमा।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हदद, तेमा, यतूर, नापीश, और केदमा।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 25:15
7 क्रॉस रेफरेंस  

मिशमा, दूमाह, मास्सा,


ये इशमाएल के पुत्र थे, और ये उन बारह जाति के प्रधानों के नाम हैं जो उनके बंदोबस्त और छावनियों के अनुसार रखे गये.


येतुर, नाफिश और केदेमाह. ये इशमाएल के पुत्र थे.


उन्होंने हग्रि, येतुर, नाफिश और नोदाबी जातियों पर हमला किया.


जब अय्योब के तीन मित्रों को अय्योब की दुखद स्थिति का समाचार प्राप्‍त हुआ, तब तीनों ही अपने-अपने स्थानों से अय्योब के घर आ गए, तेमानी से एलिफाज़, शूही से बिलदद तथा नआमथ से ज़ोफर. इन तीनों ने योजना बनाई कि सहानुभूति एवं सांत्वना देने के लिए वे अय्योब से भेंट करेंगे.


तेमा के यात्री दल उन्हें खोजते रहे, शीबा के यात्रियों ने उन पर आशा रखी थी.


तेमा देश के लोगों को पानी पिलाओगे; भागे हुओं को खाना दो.