उत्पत्ति 21:11 - सरल हिन्दी बाइबल इस बात ने अब्राहाम को बहुत दुखित कर दिया, क्योंकि यह बात अपने पुत्र इशमाएल के सम्बन्ध में थी. पवित्र बाइबल इन सभी बातों ने इब्राहीम को बहुत दुःखी कर दिया। वह अपने पुत्र इश्माएल के लिए दुःखी था। Hindi Holy Bible यह बात इब्राहीम को अपने पुत्र के कारण बुरी लगी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अपने पुत्र यिश्माएल के सम्बन्ध में ऐसी बात अब्राहम को बहुत बुरी लगी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह बात अब्राहम को अपने पुत्र के कारण बहुत बुरी लगी। नवीन हिंदी बाइबल अपने पुत्र के विषय में यह बात अब्राहम को बहुत बुरी लगी। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह बात अब्राहम को अपने पुत्र के कारण बुरी लगी। |
किंतु परमेश्वर ने अब्राहाम से कहा, “उस लड़के और दासी के बारे में सोचकर परेशान मत हो जो कुछ साराह तुमसे कहे, उसे सुन लो क्योंकि तुम्हारे वंशज यित्सहाक के माध्यम से नामित होंगे.
भावना से अभिभूत राजा नगर द्वार के ऊपर बने हुए कक्ष में जाकर शोक करने लगे. जब वह वहां जा रहे थे, उनके द्वारा उच्चारे गए ये शब्द सुने गए, “मेरे पुत्र अबशालोम, मेरे पुत्र, मेरे पुत्र अबशालोम! उत्तम तो यह होता, तुम्हारे स्थान पर मेरी ही मृत्यु हो जाती, अबशालोम, मेरे पुत्र—मेरे पुत्र!”
“वह, जिसे मेरे बजाय अपने माता-पिता से अधिक लगाव है, मेरे योग्य नहीं है, तथा जिसे मेरी बजाय अपने पुत्र-पुत्री से अधिक प्रेम है, वह मेरे योग्य नहीं.
किसी भी प्रकार का अनुशासन उस समय तो आनंद कर नहीं परंतु दुःखकर ही प्रतीत होता है, किंतु जो इसके द्वारा शिक्षा प्राप्त करते हैं, बाद में उनमें इससे धार्मिकता की शांति भरा प्रतिफल इकट्ठा किया जाता है.