और अब्राम तथा लोत के चरवाहों के बीच आपस में लड़ाई हो जाती थी. और उस समय उस देश में कनानी एवं परिज्ज़ी लोग भी रहते थे.
उत्पत्ति 15:20 - सरल हिन्दी बाइबल हित्ती, परिज्ज़ी, रेफाइम, पवित्र बाइबल हित्ती, परीज्जी, रपाई, Hindi Holy Bible हित्तियों, परीज्जियों, रपाइयों, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हित्ती, परिज्जी, रपाई, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हित्तियों, परीज्जियों, रपाइयों, नवीन हिंदी बाइबल हित्तियों, परिज्जियों, रपाइयों, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हित्तियों, परिज्जियों, रापाइयों, |
और अब्राम तथा लोत के चरवाहों के बीच आपस में लड़ाई हो जाती थी. और उस समय उस देश में कनानी एवं परिज्ज़ी लोग भी रहते थे.
चौदहवें वर्ष में खेदोरलाओमर तथा उसके मित्र राजाओं ने आकर अश्तेरोथ-करनाइम में रेफाइम को, हाम में ज़ुज़ीम को, शावेह-किरयथाईम में एमियों को,
वहां नेगेव में तो अमालेक का निवास है, तथा पर्वतीय क्षेत्र में हित्ती, यबूसी तथा अमोरियों का; समुद्र के पास वाले क्षेत्र में तथा यरदन के इस ओर कनानी निवास करते हैं.”
जिन्हें तुम पूरी तरह से नाश कर दोगे, वे ये हैं: हित्ती, अमोरी, कनानी, परिज्ज़ी, हिव्वी और यबूसी; जैसा कि याहवेह, तुम्हारे परमेश्वर का तुम्हारे लिए आदेश है.
यहोशू ने उन्हें उत्तर दिया, “यदि तुम्हारे गोत्र की संख्या ज्यादा है, तो अच्छा होगा कि तुम लोग पर्वतीय वन में जाकर वन को साफ़ करें और परिज्ज़ियों तथा रेफाइम के प्रदेश में अपने लिए जगह बना लें, क्योंकि तुम्हारे लिए एफ्राईम का पर्वतीय क्षेत्र बहुत छोटा है.”