Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 23:3 - सरल हिन्दी बाइबल

3 तब अब्राहाम ने अपनी पत्नी के शव के पास से उठकर हित्तियों से कहा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 तब इब्राहीम ने अपनी मरी पत्नी को छोड़ा और हित्ती लोगों से बात करने गया। उसने कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 तब इब्राहीम अपने मुर्दे के पास से उठ कर हित्तियों से कहने लगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 वह शव के सामने से उठकर उस देश के निवासी, हित्तियों से बोले,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 तब अब्राहम शव के पास से उठकर हित्तियों से कहने लगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 तब अब्राहम अपनी मृत पत्‍नी के पास से उठकर हित्तियों से कहने लगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 23:3
9 क्रॉस रेफरेंस  

कनान का पहला पुत्र सीदोन, फिर हित्ती,


हित्ती, परिज्ज़ी, रेफाइम,


हित्तियों ने अब्राहाम से कहा,


तब अब्राहाम उठे और उस देश के लोगों को अर्थात् हित्तियों को झुककर प्रणाम किया


यह वही खेत था, जिसे अब्राहाम ने हित्तियों से खरीदा था. वहां उनकी पत्नी साराह के पास अब्राहाम दफनाया गया.


एक दिन रेबेकाह ने यित्सहाक से कहा, “हेथ की इन पुत्रियों ने मेरा जीवन दुःखी कर दिया है. यदि याकोब भी हेथ की पुत्रियों में से किसी को, अपनी पत्नी बना लेगा तो मेरे लिए जीना और मुश्किल हो जाएगा?” इसलिये याकोब को उसके मामा के घर भेज दो.


कनान देश में उस कब्रस्थान में, जो माखपेलाह के खेत में, ममरे के पास है, जिसे अब्राहाम ने हित्ती एफ्रोन से खरीदा था.


और हित्ती उरियाह. सब मिलाकर ये सैंतीस थे.


दावीद ने हित्ती अहीमेलेख तथा ज़ेरुइयाह के पुत्र, योआब के भाई अबीशाई को संबोधित करते हुए प्रश्न किया, “कौन है तत्पर मेरे साथ शाऊल के शिविर में सेंध लगाने के लिए?” “मैं चलूंगा आपके साथ.” अबीशाई ने उत्तर दिया.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों