उत्पत्ति 12:9 - सरल हिन्दी बाइबल वहां से अब्राम नेगेव की ओर बढ़े. पवित्र बाइबल इसके बाद अब्राम ने फिर यात्रा आरम्भ की। उसने नेगव की ओर यात्रा की। Hindi Holy Bible और अब्राम कूच करके दक्खिन देश की ओर चला गया॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अब्राम यात्रा करते रहे। वह नेगेब क्षेत्र की ओर गये। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और अब्राम आगे बढ़ करके दक्खिन देश की ओर चला गया। नवीन हिंदी बाइबल तब अब्राम वहाँ से निकला और नेगेव की ओर आगे बढ़ा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और अब्राम आगे बढ़ करके दक्षिण देश की ओर चला गया। |
फिर अब्राहाम नेगेव देश की ओर गये तथा कादेश और शूर के बीच में रहने लगे, कुछ समय तक वे गेरार में रहे,
और जब परमेश्वर ने मुझे अपने पिता का घर छोड़कर निकलने को कहा, तब मैंने ही अपनी पत्नी से यह कहा, ‘तुम इस प्रकार से अपना प्रेम मेरे प्रति दिखा सकती हो: जहां भी हम जाएं, तुम मेरे बारे में यही कहना, “यह मेरा भाई है.” ’ ”
जब वे एक देश से दूसरे देश में भटकते फिर रहे थे, वे एक राज्य में से होकर दूसरे में यात्रा कर रहे थे,
नेगेव के पशु के बारे में कहा कि; विपत्ति और वेदना के देश से होकर, जहां से सिंह और सिंहनी, सांप और वे सांप जो उड़ते हैं, वे अपनी धन-संपत्ति अपने गधों पर और अपना खजाना ऊंटों पर, रखकर उन लोगों के पास ले जाते हैं, जिनसे उनको कोई फायदा नहीं,
कनान देश में भेद लेने के उद्देश्य से भेजते हुए मोशेह ने उन्हें यह आज्ञा दी, “तुम उस नेगेव प्रदेश में जाओ; उसके बाद पर्वतीय प्रदेश में जाना.
अब अपनी यात्रा शुरू करो. तुम्हें अमोरियों के पहाड़ी प्रदेश, अराबाह के पास के सारे क्षेत्रों को जो पर्वतों और नेगेव की घाटियों और सागर के किनारे के इलाकों तक, कनानियों के देश और महानद फरात तक फैले हुए लबानोन की ओर निशाना करना है.