Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 12:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 अब्राम यात्रा करते रहे। वह नेगेब क्षेत्र की ओर गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 इसके बाद अब्राम ने फिर यात्रा आरम्भ की। उसने नेगव की ओर यात्रा की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 और अब्राम कूच करके दक्खिन देश की ओर चला गया॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 और अब्राम आगे बढ़ करके दक्खिन देश की ओर चला गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 तब अब्राम वहाँ से निकला और नेगेव की ओर आगे बढ़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 वहां से अब्राम नेगेव की ओर बढ़े.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 12:9
10 क्रॉस रेफरेंस  

अब्राम अपनी पत्‍नी और समस्‍त सम्‍पत्ति के साथ मिस्र देश से नेगेब क्षेत्र की ओर लौटे। लोट उनके साथ था।


वह नेगेब से आगे बढ़कर बेत-एल नगर के उस स्‍थान पर पहुँचे जहाँ उन्‍होंने आरम्‍भ में बेत-एल और ऐ नगर के बीच में डेरा डाला था।


अब्राहम ने वहाँ से नेगेब क्षेत्र की ओर प्रस्‍थान किया। वह शूर मरुस्‍थल और कादेश मरूद्यान के मध्‍य बस गए। वह गरार नगर में प्रवास करने लगे।


जब परमेश्‍वर की आज्ञा से मुझे अपना पितृगृह छोड़कर जाना पड़ा, तब मैंने सारा से कहा था, “तुम मुझ पर यह कृपा करना कि प्रत्‍येक स्‍थान में, जहाँ हम पहुँचेंगे वहाँ मेरे परिचय में कहना, ‘यह मेरा भाई है’।”


इसहाक नेगेब क्षेत्र में रहता था। वह लहई-रोई नामक कुएं के निर्जन प्रदेश में आया।


जब वे एक राष्‍ट्र से दूसरे राष्‍ट्र को, एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य में भटकते फिरते थे,


नेगेब क्षेत्र के जानवरों के विषय में नबूवत: मिस्र देश को जानेवाले राजदूत, अपनी धन-सम्‍पत्ति गधों की पीठ पर लादे, अपने खजाने को ऊंटों के कोहान पर रखे, संकट और कष्‍टप्रद नेगेब प्रदेश से गुजरते हैं, जो सिंह और सिंहनी का इलाका है, जहाँ सांप और उड़नेवाले सर्प पाए जाते हैं। वे ऐसी कौम के पास जा रहे हैं जिससे उन्‍हें कोई लाभ न होगा!


मूसा ने उन्‍हें कनान देश का भेद लेने के लिए भेजा और उनसे कहा, ‘यहाँ से नेगेब होकर पहाड़ी प्रदेश में जाओ,


अत: आगे बढ़ो। तुम प्रस्‍थान करो; और एमोरी जाति के पहाड़ी प्रदेश में, और अराबाह में निवास करनेवालों के पास, पर्वतीय क्षेत्र में, निचले मैदान में, नेगेब प्रदेश में और समुद्र-तट पर, कनानी जाति के देश और लबानोन में, महानदी तक, अर्थात् फरात नदी तक जाओ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों