उत्पत्ति 10:21 - सरल हिन्दी बाइबल शेम याफेत के बड़े भाई थे; वे एबर के वंश के गोत्रपिता हुए. पवित्र बाइबल शेम येपेत का बड़ा भाई था। शेम का एक वंशज एबेर हिब्रू लोगों का पिता था। Hindi Holy Bible फिर शेम, जो सब एबेरवंशियों का मूलपुरूष हुआ, और जो येपेत का ज्येष्ठ भाई था, उसके भी पुत्र उत्पन्न हुए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शेम को भी पुत्र उत्पन्न हुए। वह सभी एबर-वंशियों का मूल-पुरुष और याफत का बड़ा भाई था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) शेम, जो सब एबेरवंशियों का मूलपुरुष हुआ, और जो येपेत का ज्येष्ठ भाई था, उसके भी पुत्र उत्पन्न हुए। नवीन हिंदी बाइबल फिर शेम के भी पुत्र उत्पन्न हुए, जो सब एबेरवंशियों का मूलपुरुष और येपेत का बड़ा भाई था। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर शेम, जो सब एबेरवंशियों का मूलपुरुष हुआ, और जो येपेत का ज्येष्ठ भाई था, उसके भी पुत्र उत्पन्न हुए। |
शेम के पुत्र: एलाम, अशहूर, अरफाक्साद, लूद तथा अराम थे. अराम के पुत्र: उज़, हूल, गेथर तथा मेशेख थे.
किंतु जहाज़ कित्तिम तट से आते रहेंगे; वे अश्शूर को ताड़ना देंगे, एबर को ताड़ना देंगे, इस प्रकार उनका अंत भी नाश ही होगा.”