उत्पत्ति 10:16 - सरल हिन्दी बाइबल यबूसी, अमोरी, गिर्गाशी, पवित्र बाइबल और कनान, यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, Hindi Holy Bible और यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, नवीन हिंदी बाइबल यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, |
तुम्हारा वंश, चौथी पीढ़ी में यहां फिर लौट आयेगा, क्योंकि अमोरियों का अधर्म अब तक पूरा नहीं हुआ.”
तब गाद उसी दिन दावीद के पास पहुंचे और उन्हें आदेश दिया, “यबूसी औरनन के खलिहान में जाकर याहवेह के लिए वेदी बनाओ.”
मैं उनके मुंह में से रक्त, और उनके दांतों के बीच से निषेध किए गये भोजन को छीन लूंगा. तब वे जो बच जाएंगे, वे हमारे परमेश्वर के हो जाएंगे और यहूदिया में एक गोत्र बन जाएंगे, और एक्रोन यबूसियों के समान हो जाएगा.
जब याहवेह, तुम्हारे परमेश्वर तुम्हें उस देश में प्रवेश करा देंगे, तुम जिस देश पर अधिकार करने पर हो और याहवेह तुम्हारे परमेश्वर, तुम्हारे सामने से अमोरियों, कनानियों, हित्तियों, परिज्ज़ियों, हिव्वियों, यबूसियों तथा गिर्गाशियों जैसी अनेक जनताओं को, जो तुमसे अधिक मजबूत और गिनती में तुमसे अधिक हैं, वहां से निष्कासित कर देंगे,
मगर बिन्यामिन के वंशजों ने येरूशलेम में रह रहे यबूसियों को वहां से नहीं निकाला. परिणामस्वरूप यबूसी आज तक बिन्यामिन के वंशजों के साथ येरूशलेम में ही रह रहे हैं.