1 इतिहास 1:14 - सरल हिन्दी बाइबल14 यबूसी, अमोरी, गिर्गाशी, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, के लोगों का भी पिता था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 और यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 इनके अतिरिक्त यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 और यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 और यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, अध्याय देखें |
इसलिये राजा ने बातचीत के लिए गिबियोनवासियों को आमंत्रित किया. (एक सच यह था कि गिबियोनवासी इस्राएल के वंशज नहीं बल्कि अमोरियों के बचे हुए भाग थे. इस्राएलियों ने उन्हें सुरक्षा का वचन दे दिया था. शाऊल ने अपने उत्साह में भरकर इस्राएल और यहूदाह के वंशजों के हित में इन्हें समाप्त करने का प्रयास किया था.)
जब याहवेह, तुम्हारे परमेश्वर तुम्हें उस देश में प्रवेश करा देंगे, तुम जिस देश पर अधिकार करने पर हो और याहवेह तुम्हारे परमेश्वर, तुम्हारे सामने से अमोरियों, कनानियों, हित्तियों, परिज्ज़ियों, हिव्वियों, यबूसियों तथा गिर्गाशियों जैसी अनेक जनताओं को, जो तुमसे अधिक मजबूत और गिनती में तुमसे अधिक हैं, वहां से निष्कासित कर देंगे,
यदि इस समय तुम्हें याहवेह की सेवा करना अच्छा नहीं लग रहा है, तो आज ही यह निर्णय कर लो कि किसकी सेवा करोगे तुम; उन देवताओं की, जिनकी उपासना तुम्हारे पूर्वज फरात नदी के पार किया करते थे या अमोरियों के उन देवताओं की, जिनके देश में तुम अब रह रहे हो. जहां तक मेरा और मेरे परिवार की बात है, हम तो याहवेह ही की सेवा-वन्दना करेंगे.”