आदम ने कहा, “अब यह मेरी हड्डियों में की हड्डी और मेरे मांस में का मांस है; उसे ‘नारी’ नाम दिया जायेगा, क्योंकि यह ‘नर’ से निकाली गई थी.”
इफिसियों 5:30 - सरल हिन्दी बाइबल “क्योंकि हम उनके शरीर के अंग हैं. पवित्र बाइबल क्योंकि हम भी तो उसकी देह के अंग ही हैं। Hindi Holy Bible इसलिये कि हम उस की देह के अंग हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्योंकि हम उनकी देह के अंग हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसलिये कि हम उसकी देह के अंग हैं। नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि हम उसकी देह के अंग हैं। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए कि हम उसकी देह के अंग हैं। |
आदम ने कहा, “अब यह मेरी हड्डियों में की हड्डी और मेरे मांस में का मांस है; उसे ‘नारी’ नाम दिया जायेगा, क्योंकि यह ‘नर’ से निकाली गई थी.”
उसी प्रकार हम, जो अनेक हैं, मसीह में एक शरीर तथा व्यक्तिगत रूप से सभी एक दूसरे के अंग हैं.
क्या तुम्हें मालूम नहीं कि तुम सबके शरीर मसीह के अंग हैं? तो क्या मैं मसीह के अंगों को वेश्या के अंग बना दूं? ऐसा बिलकुल न हो!
क्योंकि कोई भी अपने शरीर से घृणा नहीं करता परंतु स्नेहपूर्वक उसका पोषण करता है, जिस प्रकार मसीह कलीसिया का करते हैं,
यह व्यक्ति उस सिर को दृढतापूर्वक थामे नहीं रहता जिससे सारा शरीर जोड़ों और सांस लेनेवाले अंगों द्वारा पोषित तथा सम्बद्ध रहता और परमेश्वर द्वारा किए गए विकास से बढ़ता जाता है.