अय्यूब 8:1 - सरल हिन्दी बाइबल तब शूही बिलदद ने कहना प्रारंभ किया: पवित्र बाइबल इसके बाद शूह प्रदेश के बिलदद ने उत्तर देते हुए कहा, Hindi Holy Bible तब शूही बिलदद ने कहा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शूही वंश के बिलदद ने अय्यूब से कहा: पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब शूही बिलदद ने कहा, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब शूही बिल्दद ने कहा, |
जब अय्योब के तीन मित्रों को अय्योब की दुखद स्थिति का समाचार प्राप्त हुआ, तब तीनों ही अपने-अपने स्थानों से अय्योब के घर आ गए, तेमानी से एलिफाज़, शूही से बिलदद तथा नआमथ से ज़ोफर. इन तीनों ने योजना बनाई कि सहानुभूति एवं सांत्वना देने के लिए वे अय्योब से भेंट करेंगे.
तब आप मेरी गलतियों को क्षमा क्यों नहीं कर रहे, क्यों आप मेरे पाप को माफ नहीं कर रहे? क्योंकि अब तो तुझे धूल में मिल जाना है; आप मुझे खोजेंगे, किंतु मुझे नहीं पाएंगे.”