ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 8:1 - सरल हिन्दी बाइबल

तब शूही बिलदद ने कहना प्रारंभ किया:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसके बाद शूह प्रदेश के बिलदद ने उत्तर देते हुए कहा,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब शूही बिलदद ने कहा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

शूही वंश के बिलदद ने अय्‍यूब से कहा:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब शूही बिलदद ने कहा,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब शूही बिल्दद ने कहा,

अध्याय देखें



अय्यूब 8:1
5 क्रॉस रेफरेंस  

इसके बाद शूही बिलदद ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की:


जब अय्योब के तीन मित्रों को अय्योब की दुखद स्थिति का समाचार प्राप्‍त हुआ, तब तीनों ही अपने-अपने स्थानों से अय्योब के घर आ गए, तेमानी से एलिफाज़, शूही से बिलदद तथा नआमथ से ज़ोफर. इन तीनों ने योजना बनाई कि सहानुभूति एवं सांत्वना देने के लिए वे अय्योब से भेंट करेंगे.


तब बिलदद ने, जो शूही था, अपना मत देना प्रारंभ किया:


तब आप मेरी गलतियों को क्षमा क्यों नहीं कर रहे, क्यों आप मेरे पाप को माफ नहीं कर रहे? क्योंकि अब तो तुझे धूल में मिल जाना है; आप मुझे खोजेंगे, किंतु मुझे नहीं पाएंगे.”


“और कितना दोहराओगे इस विषय को? अब तो तुम्हारे शब्द तेज हवा जैसी हो चुके हैं.