अय्यूब 8:2 - सरल हिन्दी बाइबल2 “और कितना दोहराओगे इस विषय को? अब तो तुम्हारे शब्द तेज हवा जैसी हो चुके हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 “तू कब तक ऐसी बातें करता रहेगा तेरे शब्द तेज आँधी की तरह बह रहे हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 तू कब तक ऐसी ऐसी बातें करता रहेगा? और तेरे मुंह की बातें कब तक प्रचण्ड वायु सी रहेंगी? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 ‘मित्र, तुम कब तक ये बातें कहते रहोगे? तुम्हारे मुँह की बातें ऐसी लगती हैं, मानो प्रचण्ड वायु बह रही है! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 “तू कब तक ऐसी ऐसी बातें करता रहेगा, और तेरे मुँह की बातें कब तक प्रचण्ड वायु सी रहेंगी? अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 “तू कब तक ऐसी-ऐसी बातें करता रहेगा? और तेरे मुँह की बातें कब तक प्रचण्ड वायु सी रहेगी? अध्याय देखें |