पर तुम्हारा अंत बहुत शांति से होगा और तुम अपनी पूरे बुढ़ापे की आयु में अपने पुरखों के पास दफनाए जाओगे.
अय्यूब 42:17 - सरल हिन्दी बाइबल वृद्ध अय्योब अपनी पूर्ण परिपक्व आयु में चले गये. पवित्र बाइबल जब अय्यूब की मृत्यु हुई, उस समय वह बहुत बूढ़ा था। उसे बहुत अच्छा और लम्बा जीवन प्राप्त हुआ था। Hindi Holy Bible निदान अय्यूब वृद्धावस्था में दीर्घायु हो कर मर गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस प्रकार अय्यूब अपनी दीर्घायु पूर्णत: भोगकर वृद्धावस्था में चिर-निद्रा में सो गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अन्त में अय्यूब वृद्धावस्था में दीर्घायु होकर मर गया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अन्त में अय्यूब वृद्धावस्था में दीर्घायु होकर मर गया। |
पर तुम्हारा अंत बहुत शांति से होगा और तुम अपनी पूरे बुढ़ापे की आयु में अपने पुरखों के पास दफनाए जाओगे.
तब अब्राहाम ने अपनी पूरी वृद्धावस्था में आखिरी सांस ली, एक वृद्ध व्यक्ति के रूप में उनकी पूरी आयु में मृत्यु हुई; और वे अपने लोगों में जा मिले.
इसके बाद अय्योब एक सौ चालीस वर्ष और जीवित रहे. उन्होंने चार पीढ़ियों तक अपने पुत्र तथा पौत्र देखे.
मृत्यु की बेला में भी तुम्हारे शौर्य का ह्रास न हुआ होगा, जिस प्रकार परिपक्व अन्न एकत्र किया जाता है.
यह इसलिये, कि तुम, तुम्हारी संतान और उनकी भी संतान, याहवेह तुम्हारे परमेश्वर के प्रति श्रद्धा और भय बनाए रखें, मेरे द्वारा लाए गए नियम और आदेशों का जीवन भर पालन करते रहें, और तुम लंबी आयु के हो जाओ.