ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 40:21 - सरल हिन्दी बाइबल

वह कमल के पौधे के नीचे लेट जाता है, जो कीचड़ तथा सरकंडों के मध्य में है.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जलगज कमल के पौधे के नीचे पड़ा रहता है और कीचड़ में सरकण्ड़ों की आड़ में छिपा रहता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वह छतनार वृक्षों के तले नरकटों की आड़ में और कीच पर लेटा करता है

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वह कमल के पौधों के नीचे लेटता है, वह दलदल और नरकटों की आड़ में पड़ा रहता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वह कमल के पौधों के नीचे रहता, और नरकटों की आड़ में और कीच पर लेटा करता है।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वह कमल के पौधों के नीचे रहता नरकटों की आड़ में और कीच पर लेटा करता है

अध्याय देखें



अय्यूब 40:21
6 क्रॉस रेफरेंस  

नदी में से सात सुंदर एवं मोटी गायें निकली और घास चरने लगीं.


पर्वत उसके लिए आहार लेकर आते हैं, इधर-उधर वन्य पशु फिरते रहते हैं.


पौधे उसे छाया प्रदान करते हैं; तथा नदियों के मजनूं वृक्ष उसके आस-पास उसे घेरे रहते हैं.


सरकंडों के मध्य घूमते हिंसक पशुओं को, राष्ट्रों के बछड़ों के मध्य सांड़ों के झुंड को आप फटकार लगाइए. उन्हें रौंद डालिए, जिन्हें भेंट पाने की लालसा रहती है. युद्ध के लिए प्रसन्‍न राष्ट्रों की एकता भंग कर दीजिए.


सूखी हुई भूमि पोखर सोते में बदल जायेगी, तथा धारा झरनों में बदलेगी. तथा तृषित धरा झरनों में; जिस जगह पर कभी सियारों का बसेरा था, वहां हरियाली हो जायेगी.