अय्यूब 4:1 - सरल हिन्दी बाइबल तब तेमानवासी एलिफाज़ ने उत्तर दिया: पवित्र बाइबल फिर तेमान के एलीपज ने उत्तर दिया: Hindi Holy Bible तब तेमानी एलीपज ने कहा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब तेमान नगर के रहनेवाले एलीपज ने कहा : पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब तेमानी एलीपज ने कहा, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब तेमानी एलीपज ने कहा, |
जब अय्योब के तीन मित्रों को अय्योब की दुखद स्थिति का समाचार प्राप्त हुआ, तब तीनों ही अपने-अपने स्थानों से अय्योब के घर आ गए, तेमानी से एलिफाज़, शूही से बिलदद तथा नआमथ से ज़ोफर. इन तीनों ने योजना बनाई कि सहानुभूति एवं सांत्वना देने के लिए वे अय्योब से भेंट करेंगे.
मैं सुख स्थिति में नहीं हूं, मैं निश्चिंत नहीं हूं; मुझमें विश्रान्ति नहीं है, परंतु खलबली समाई है.”
“अय्योब, यदि मैं तुमसे कुछ कहने का ढाढस करूं, क्या तुम चिढ़ जाओगे? किंतु कुछ न कहना भी असंभव हो रहा है.
तब तेमानी एलिफाज़ ने, शूही बिलदद ने तथा नआमथी ज़ोफर ने याहवेह के आदेश के अनुसार अनुपालन किया तथा याहवेह ने अय्योब की याचना स्वीकार कर ली.
एदोम के विषय में: सेनाओं के याहवेह की वाणी यह है: “क्या तेमान में अब बुद्धिमत्ता रह ही नहीं गई है? क्या बुद्धिमान उत्तम परामर्श रहित हो गए हैं? क्या उनकी बुद्धिमत्ता का क्षय हो चुका है?