यही नहीं किंतु उन सबके साथ जो इस जहाज़ से बाहर आये हैं—पक्षी, पालतू पशु तथा तुम्हारे साथ पृथ्वी के हर एक पशु, से भी वायदा करता हूं.
अय्यूब 38:1 - सरल हिन्दी बाइबल तब स्वयं याहवेह ने तूफान में से अय्योब को उत्तर दिया: पवित्र बाइबल फिर यहोवा ने तूफान में से अय्यूब को उत्तर दिया। परमेश्वर ने कहा: Hindi Holy Bible तब यहोवा ने अय्यूब को आँधी में से यूं उत्तर दिया, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब प्रभु ने अय्यूब को बवण्डर में से उत्तर दिया। प्रभु ने कहा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब यहोवा ने अय्यूब को आँधी में से यूँ उत्तर दिया, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब यहोवा ने अय्यूब को आँधी में से यूँ उत्तर दिया, |
यही नहीं किंतु उन सबके साथ जो इस जहाज़ से बाहर आये हैं—पक्षी, पालतू पशु तथा तुम्हारे साथ पृथ्वी के हर एक पशु, से भी वायदा करता हूं.
उन्होंने आदेश दिया, “बाहर निकलकर पर्वत पर याहवेह के सामने खड़े हो जाओ, याहवेह वहां से होकर अभी निकल रहे हैं!” तब याहवेह के आगे-आगे प्रचंड आंधी ने पहाड़ को हिला दिया, चट्टानें तड़क गईं, मगर याहवेह की उपस्थिति वायु में न थी. प्रचंड आंधी के बाद एक भूकंप आया, मगर याहवेह की उपस्थिति भूकंप में भी न थी.
इसके पहले कि याहवेह आंधी में एलियाह को स्वर्ग में उठाते, एलियाह एलीशा के साथ गिलगाल से यात्रा पर निकल पड़े.
जब वे इस तरह बातचीत करते हुए आगे बढ़ ही रहे थे, उन्हें आग के रथ और आग के घोड़े दिखाई दिए, जिन्होंने उन दोनों को अलग कर दिया. एलियाह बवंडर में होते हुए स्वर्ग में उठा लिए गए.
मैंने देखा कि उत्तर दिशा से एक बड़ी आंधी आ रही थी—कड़कती बिजली के साथ एक बहुत बड़ा बादल और चारों तरफ तेज प्रकाश था. आग का बीच वाला भाग तपता हुआ लाल धातु के समान दिख रहा था,
याहवेह क्रोध करने में धीमा पर बड़े सामर्थ्यी हैं; याहवेह दुष्टों को दंड देने में पीछे न हटेंगे. उनका मार्ग बवंडर और आंधी में से होकर जाता है, और बादल उनके पैरों की धूल है.