अय्यूब 37:9 - सरल हिन्दी बाइबल प्रचंड वृष्टि दक्षिण दिशा से बढ़ती चली आती हैं तथा शीत लहर उत्तर दिशा से. पवित्र बाइबल दक्षिण से तूफान आते हैं, और उत्तर से सर्दी आया करती है। Hindi Holy Bible दक्खिन दिशा से बवण्डर और उतरहिया से जाड़ा आता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दक्षिण दिशा से तूफान आता है, और उत्तर की ओर से शीत ऋतु। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दक्षिण दिशा से बवण्डर और उत्तर दिशा से जाड़ा आता है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दक्षिण दिशा से बवण्डर और उत्तर दिशा से जाड़ा आता है। |
आपने आकाश के जल के ऊपर ऊपरी कक्ष की धरनें स्थापित की हैं, मेघ आपके रथ हैं तथा आप पवन के पंखों पर यात्रा करते हैं.
जब वह ओले के छोटे-छोटे टुकड़े से वृष्टि करते हैं, तो किसमें उस शीत को सहने की क्षमता है?
जैसे उत्तरी वायु प्रवाह वृष्टि का उत्पादक होता है, वैसे ही पीठ पीछे पर निंदा करती जीभ शीघ्र क्रोधी मुद्रा उत्पन्न करती है.
समुद्र किनारे की मरुभूमि के विरुद्ध भविष्यवाणी: जिस प्रकार दक्षिण के भूमि में आंधी आती है, उसी प्रकार बंजर भूमि से, अर्थात् आतंक का देश से निकलकर आक्रमणकारी आ रहा है.
तब याहवेह उन पर प्रकट होगा; और उसके तीर बिजली के समान चमकेंगे. परम याहवेह तुरही फूंकेंगे; वे दक्षिण से उठे आंधी से होकर चलेंगे,