अय्यूब 33:31 - सरल हिन्दी बाइबल “अय्योब, मेरे इन शब्दों को ध्यान से सुन लो; तुम चुप रहोगे, तो मैं अपना संवाद प्रारंभ करूंगा. पवित्र बाइबल “अय्यूब, ध्यान दे मुझ पर, तू बात मेरी सुन, तू चुप रह और मुझे कहने दे। Hindi Holy Bible हे अय्यूब! कान लगा कर मेरी सुन; चुप रह, मैं और बोलूंगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओ अय्यूब, ध्यान से मेरी बात सुनो! और बीच में मुझे टोको मत, चुप रहो, मुझे और बोलने दो। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे अय्यूब! कान लगाकर मेरी सुन; चुप रह, मैं और बोलूँगा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे अय्यूब! कान लगाकर मेरी सुन; चुप रह, मैं और बोलूँगा। |
“कब तक तुम इसी प्रकार शब्दों में उलझे रहोगे? कुछ सार्थक विषय प्रस्तुत करो, कि कुछ परिणाम प्रकट हो सके.
सुनिए, अब तक मैं आप लोगों के वक्तव्य सुनता हुआ ठहरा रहा हूं, आप लोगों के विचार भी मैंने सुन लिए हैं, जो आप लोग घोर विचार करते हुए प्रस्तुत कर रहे थे.
कि वह उस कब्र से मनुष्य के प्राण लौटा लाएं, कि मनुष्य जीवन ज्योति के द्वारा प्रकाशित किया जा सके.
यदि तुम्हें कुछ भी कहना हो तो कह दो, कह डालो; क्योंकि मैं चाहता हूं, कि मैं तुम्हें निर्दोष प्रमाणित कर दूं.