यदि मैं उस कब्र को पुकारकर कहूं, ‘मेरे जनक तो तुम हो और कीड़ों से कि तुम मेरी माता या मेरी बहिन हो,’
अय्यूब 30:29 - सरल हिन्दी बाइबल मैं तो अब गीदड़ों का भाई तथा शुतुरमुर्गों का मित्र बनकर रह गया हूं. पवित्र बाइबल मैं जंगली कुत्तों के जैसा बन गया हूँ, मेरे मित्र बस केवल शतुर्मुर्ग ही है। Hindi Holy Bible मैं गीदड़ों का भाई और शुतुर्मुर्गों का संगी हो गया हूँ। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं गीदड़ों का भाई-बन्धु हो गया हूं, शुतुरमुर्ग मुझे अपना साथी समझते हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं गीदड़ों का भाई, और शुतुर्मुर्गों का संगी हो गया हूँ। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं गीदड़ों का भाई और शुतुर्मुर्गों का संगी हो गया हूँ। |
यदि मैं उस कब्र को पुकारकर कहूं, ‘मेरे जनक तो तुम हो और कीड़ों से कि तुम मेरी माता या मेरी बहिन हो,’
गढ़नगर के महलों पर कंटीली झाड़ियां उग जाएंगी, इसके नगरों में बिच्छू, पौधे तथा झाड़ बढ़ जायेंगे. यहां सियारों का बसेरा हो जाएगा, जहां शुतुरमुर्ग घर करेंगे.
मैं सुपाबेनी या सारस के समान चहकता हूं, मैं पण्डुक के समान कराहता हूं. मेरी आंखें ऊपर की ओर देखते-देखते थक गई है. हे प्रभु, मैं परेशान हूं आप मेरे सहायक हों!”
इसलिये मैं रोऊंगा और विलाप करूंगा; मैं खाली पैर और नंगा चला फिरा करूंगा. मैं सियार के समान चिल्लाऊंगा और उल्लू की तरह कराहूंगा.
पर एसाव से नफरत किया, और उसके पहाड़ी भागों को उजाड़ दिया और उसकी पैतृक भूमि को बंजर भूमि के सियारों के लिए छोड़ दिया.”