तुम्हारे मन में प्रश्न उठ रहा है, ‘कहां है उस कुलीन व्यक्ति का घर, कहां है वह तंबू, जहां दुर्वृत्त निवास करते हैं?’
अय्यूब 21:29 - सरल हिन्दी बाइबल क्या तुमने कभी अनुभवी यात्रियों से प्रश्न किया है? क्या उनके साक्ष्य से तुम परिचित हो? पवित्र बाइबल “किन्तु तूने कभी बटोहियों से नहीं पूछा और उनकी कहानियों को नहीं माना। Hindi Holy Bible परन्तु क्या तुम ने बटोहियों से कभी नहीं पूछा? क्या तुम उनके इस विषय के प्रमाणों से अनजान हो, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पर क्या तुमने कभी अनुभवी राहगीरों से पूछा? क्या तुम उनकी साक्षी को स्वीकार नहीं करते? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु क्या तुम ने बटोहियों से कभी नहीं पूछा? क्या तुम उनके इस विषय के प्रमाणों से अनजान हो, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु क्या तुम ने बटोहियों से कभी नहीं पूछा? क्या तुम उनके इस विषय के प्रमाणों से अनजान हो, |
तुम्हारे मन में प्रश्न उठ रहा है, ‘कहां है उस कुलीन व्यक्ति का घर, कहां है वह तंबू, जहां दुर्वृत्त निवास करते हैं?’
आते जाते पुरुष यह कभी न कह पाएं, “तुम पर याहवेह की कृपादृष्टि हो; हम याहवेह के नाम में तुम्हारे लिए मंगल कामना करते हैं.”