अय्यूब 21:28 - सरल हिन्दी बाइबल28 तुम्हारे मन में प्रश्न उठ रहा है, ‘कहां है उस कुलीन व्यक्ति का घर, कहां है वह तंबू, जहां दुर्वृत्त निवास करते हैं?’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28 मेरे लिये तू यह कहा करता है कि ‘अब कहाँ है उस महाव्यक्ति का घर? कहाँ है वह घर जिसमें वह दुष्ट रहता था?’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 तुम कहते तो हो कि रईस का घर कहां रहा? दुष्टों के निवास के डेरे कहां रहे? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 तुम कहते हो, “गरीबों पर अन्याय करने वाले सेठ का महल कहाँ गया? वह निवास-स्थान कहाँ है जहाँ दुर्जन रहता था?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 तुम कहते हो, ‘रईस का घर कहाँ रहा? दुष्टों के निवास के डेरे कहाँ रहे?’ अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201928 तुम कहते तो हो, ‘रईस का घर कहाँ रहा? दुष्टों के निवास के तम्बू कहाँ रहे?’ अध्याय देखें |