अय्यूब 21:2 - सरल हिन्दी बाइबल “अब ध्यान से मेरी बात सुन लो और इससे तुम्हें सांत्वना प्राप्त हो. पवित्र बाइबल “तू कान दे उस पर जो मैं कहता हूँ, तेरे सुनने को तू चैन बनने दे जो तू मुझे देता है। Hindi Holy Bible चित्त लगाकर मेरी बात सुनो; और तुम्हारी शान्ति यही ठहरे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘मेरी बातों को ध्यान से सुनो; मेरा यह कथन ही तुम्हारे लिए शान्तिदायक वचन बने। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “चित्त लगाकर मेरी बात सुनो; और तुम्हारी शान्ति यही ठहरे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “चित्त लगाकर मेरी बात सुनो; और तुम्हारी शान्ति यही ठहरे। |
क्या परमेश्वर से मिली सांत्वना तुम्हारी दृष्टि में पर्याप्त है, वे शब्द भी जो तुमसे सौम्यतापूर्वक से कहे गए हैं?
“कब तक तुम इसी प्रकार शब्दों में उलझे रहोगे? कुछ सार्थक विषय प्रस्तुत करो, कि कुछ परिणाम प्रकट हो सके.
जो खाने का नहीं है उस पर धन क्यों खर्च करते हो? जिससे पेट नहीं भरता उसके लिये क्यों मेहनत करते हो? ध्यान से मेरी सुनों, तब उत्तम वस्तुएं खाओगे, और तृप्त होंगे.
इसलिये ज़रूरी है कि हमने जो सुना है, उस पर विशेष ध्यान दें. ऐसा न हो कि हम उससे दूर चले जाएं.
जब योथाम को इसकी सूचना दी गई, वह गेरिज़िम पर्वत शिखर पर जा खड़ा हुआ. वहां से उसने ऊंची आवाज में कहा, “सुनो, शेकेम के शासको, कि परमेश्वर भी तुम्हारी सुनें.