फिलिस्तीनियों और इस्राएलियों के बीच दोबारा युद्ध छिड़ गया. दावीद अपनी सेना लेकर गए, और उनसे युद्ध किया. युद्ध करते हुए दावीद थक गए.
2 शमूएल 5:22 - सरल हिन्दी बाइबल एक बार फिर फिलिस्तीनी आए और रेफाइम घाटी में फैल गए. पवित्र बाइबल पलिश्ती फिर आये और रपाईम की घाटी में उन्होंने डेरा डाला। Hindi Holy Bible फिर दूसरी बार पलिश्ती चढ़ाई करके रपाईम नाम तराई में फैल गए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पलिश्ती सेना ने पुन: आक्रमण किया। सैनिक रपाईम घाटी में फैल गए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर दूसरी बार पलिश्ती चढ़ाई करके रपाईम नामक तराई में फैल गए। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर दूसरी बार पलिश्ती चढ़ाई करके रपाईम नामक तराई में फैल गए। |
फिलिस्तीनियों और इस्राएलियों के बीच दोबारा युद्ध छिड़ गया. दावीद अपनी सेना लेकर गए, और उनसे युद्ध किया. युद्ध करते हुए दावीद थक गए.
कटनी के अवसर पर चट्टान में अदुल्लाम गुफा में तीस प्रमुख अधिकारियों में से तीन दावीद से भेंटकरने गए. इस समय, रेफाइम की फिलिस्तीनी सेना घाटी में शिविर डाले हुए थे.
तब वह भविष्यद्वक्ता इस्राएल के राजा की उपस्थिति में जाकर कहने लगा, “आप आइए और अपने आपको बलवंत करे. फिर सावधानीपूर्वक विचार कीजिए कि अब आपको क्या करना है; क्योंकि वसन्त ऋतु में अराम का राजा आप पर हमला करेगा.”
इसके बाद यह सीमा बेन-हिन्नोम की घाटी के यबूसी ढाल तक पहुंची, जो दक्षिण दिशा में अर्थात् येरूशलेम में हे, और यह सीमा पश्चिम में हिन्नोम की घाटी के पास पर्वत के शिखर तक पहुंची. जो हिन्नोम की घाटी के पश्चिमी में है, जो उत्तर की ओर रेफाइम की घाटी के अंतिम छोर पर है.