ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 23:39 - सरल हिन्दी बाइबल

और हित्ती उरियाह. सब मिलाकर ये सैंतीस थे.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

और हित्ती ऊरिय्याह सब मिलाकर ये सैंतीस थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और हित्ती ऊरिय्याह था: सब मिलाकर सैंतीस थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हित्ती जाति का ऊरियाह। कुल सैंतीस योद्धा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और हित्ती ऊरिय्याह था : सब मिलाकर सैंतीस थे।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और हित्ती ऊरिय्याह थाः सब मिलाकर सैंतीस थे।

अध्याय देखें



2 शमूएल 23:39
7 क्रॉस रेफरेंस  

दावीद ने किसी को भेजकर यह मालूम करवाया कि वह स्त्री कौन थी. उन्हें सूचित किया गया, “वह एलियाम, की पुत्री बैथशेबा है; हित्ती उरियाह की पत्नी.”


तुमने याहवेह के वचन को क्यों तुच्छ समझा कि तुमने वही किया, जो उनकी दृष्टि में गलत है? तुमने हित्ती उरियाह पर तलवार चलाई, और उसकी पत्नी को अपनी पत्नी बना लिया है. तुमने उरियाह को अम्मोनियों की तलवार से घात किया है.


क्योंकि दावीद ने वही किया था, जो याहवेह की दृष्टि में सही था. दावीद आजीवन याहवेह द्वारा दिए गए आदेशों से नहीं हटे—सिर्फ हित्ती उरियाह से संबंधित घटना के सिवाय.


हित्ती उरियाह, अहलाई का पुत्र ज़ाबाद,


यिशै से राजा दावीद पैदा हुए. दावीद और उरियाह की विधवा से शलोमोन पैदा हुए,


दावीद ने हित्ती अहीमेलेख तथा ज़ेरुइयाह के पुत्र, योआब के भाई अबीशाई को संबोधित करते हुए प्रश्न किया, “कौन है तत्पर मेरे साथ शाऊल के शिविर में सेंध लगाने के लिए?” “मैं चलूंगा आपके साथ.” अबीशाई ने उत्तर दिया.